Advertisement

कांदिवली- ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को मुफ्त में नॉइस फिल्टर इयर प्लग का वितरण

इस नॉइस फिल्टर इयर प्लग मशीन के जरिए ट्रैफिक कांस्टेबल को काम दौरान होनेवाले ध्वनि प्रदूषण से काफी राहत मिल सकती है।

कांदिवली-  ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को मुफ्त में नॉइस फिल्टर इयर प्लग का वितरण
SHARES

कांदिवली ट्रैफिक पुलिस और रोटरी क्लब ऑफ अप्पर कांदिवली की ओर से शनिवार 12 नवंबर को कांदिवली ट्रैफिक पुलिस आधिकारी और कर्मचारियों के लिए मुफ्त नॉइस फिल्टर इयर प्लग मशीन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में पुलिस कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।


इस कार्यक्रम में कांदिवली ट्रैफिक पुलिस विभाग के कर्मचारियो के साथ साथ  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षण सुरेश रोकड़े, पुलिस निरीक्षक सचिन सिंह परदेसी सहित रोटेरियन केयूर शाह (गैर-चिकित्सा निदेशक) और रोटेरियन हितेश शाह (अध्यक्ष) रोटरी क्लब ऑफ अपर कांदिवली और बाकी सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।


नॉइस फिल्टर इयर प्लग मशीन बांटने के साथ साथ ही पुलिस कर्मचारियों के कान का चेकअप भी इस कार्यक्रम में किया गया।


ध्वनि प्रदूषण की समस्या से मिलेगी राहत

इस आधुनिक नॉइस फिल्टर इयर प्लग  मशीन के जरिए ट्रैफिक विभाग में काम करनेवाले पुलिस कर्मचारियों को ना ही सिर्फ ध्वनि प्रदूषण से राहत मिलेगी बल्कि उन्हें और बीमारियों का भी खतरा कम रहेगा। ये मशीन ट्रैफिक कांस्टेबल के कानो में  सामने वाले व्यक्ति की बात को तो सही तरीके से पहुचायेगा लेकिन आजू बाजू होनेवाले ट्रैफिक, गाड़ियां या किसी और अन्य तरह को आवाज को काम कर देगा जिससे पुलिस कर्मचारियों के कानो को ज्यादा दिक्कत ना हो।


ENT विशेषज्ञ और रोटरी क्लब ऑफ अप्पर कांदिवली की सदस्य डॉक्टर रचना ने कहा की "ट्राफिक पुलिस कर्मचारियों को कई घंटे सड़को पर खड़े रहकर काम करना होता है जिसके कारण उनके फेफड़े और आंखों के साथ साथ कानो पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है , इस मशीन के इस्तेमाल के जरिए ट्राफिक कांस्टेबल को सिर्फ सामनेवाले शख्स की आवाज सुनाई देगी और आस पास को सभी डिस्टर्ब करने वाली आवाज कम हो जायेगी, ये मशीन स्विजरलैंड में बनी है और इसे किसी भी तरह की चार्जिंग की भी कोई जरूरत नहीं है और इसकी देखभाल में एक भी पैसा खर्च नही होता"

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें