Advertisement

दादर शिवाजी पार्क चौपाटी पर हाइटाइड की घोषणा के लिए लगाया गया लाउडस्पीकर


दादर शिवाजी पार्क चौपाटी पर हाइटाइड की घोषणा के लिए लगाया गया लाउडस्पीकर
SHARES

मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण पिछलें कुछ दिनों से लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही मुंबी के समुंद्री किनारों पर भी हाइटाइड और लो टाइट को देखते हुए किनारों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है। बीएमसी जी नॉर्थ ने दादर-शिवाजी पार्क चौपाटी पर पर्यटकों को हाइटाइट की चेतावनी देने के लिए मेगाफोन लगाया है और इसके साथ ही लाउडस्पिकर से भी लोगों को सूचित किया जाएगा। जी-नॉर्थ के सहायक आयुक्त अशोक खैरनार के निर्देश पर पूरे चौपाटी पर 10 ध्वनि वक्ताओं भेजकर हाइटाइड और लो टाइड की चेतावनी लोगों को दी जाएगी।

12 जुलाई से 16 जुलाई समुंद्र में 3.50 मीटर से अधिक उची लहरों की आशंका है। जिसे देखते हुए लोगों को समुंद्र के किनारों से दूर रहने के लिए कहा गया है। बीएमसी की ओर से पर्यटको को हाइटाइड और लो डाइट की जानकारी देने के लिए किर्ती कॉलेज, सुयर्वशी हॉल, चैत्यभूमी, हिंदुजा, रोड नंबर पांच, मकरंद सोसायटी, माहिम दर्गा, रेती बंदर जैसे मुख्य स्थानों पर 10 मशीनों को लगाया गया है जिसमें से कर्मचारी उनाउंसमेंट कर इसकी जानकारी देंगे।

मुंबई में दादर-शिवाजी पार्क चौपाटी में वक्ताओं को बैठाने का यह पहला प्रयास है। अक्सर चौपाटी पर प्रेमी जोड़ा एक कोने या एक चट्टान पर बैठा रहता है और उन्हे हाइटाइड के बारे में जानकारी नहीं होती , इस लाउडस्पीड के जरिए उन्हे भी इसकी जानकारी मिल सकती है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें