Advertisement

मुंबई में बंद का मिला जुला असर, कही रेल रोको तो कही रास्ता रोको !

विरार, गोरेगांव और ठाणें स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरु किया गया, जिसपर लोकल सुरक्षा बलों ने काबू पाया।

मुंबई में बंद का मिला जुला असर, कही रेल रोको तो कही रास्ता रोको !
SHARES

बुधवार को महाराष्ट्र में दलित संगठनों की ओर से भीमा कोरेगांवकर में हुए घटना के बाद बुधवार को महाराष्ट्र बंद का आवाहन किया गया । हालांकी सुबह तक इस बंद का मुंबई में मिला जुला असर देखने को मिला। जहां एक तरफ बेस्ट की बस सामान्य रुप से मुंबई के सड़को पर उतरी तो वही दूसरी रेल सेवाएं भी सामान्य रही। हालांकी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर के कई निजी स्कूलों ने छुट्टियां दे दी।

कई स्टेशनों पर रेल रोकों आंदोलन-

मुंबई में बंद के दौरान विरार, ठाणे और गोरेंगांव में रेल रोको आंदोलन किया गया। ठाणें में रेल रोको आंदलोन को आरपीएफ और जीएरपी के लोगों ने तुरंत काबू पा लिया तो वही दूसरी ओर गोरेंगांव और विरार में रेल रोकों आोदलन का भी कुछ खास असर देखने को नहीं मिला।

ठाणे में एसटी बस हड़ताल पर

ठाणे में एसटी बसों ने हड़ताल का समर्थन किया है और एक भी एसटी बस सड़क पर नहीं दौड़ रही है। तो वही ठाणे के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन भी किया गया। ठाणें में फिलहाल 2 जनवरी से 4 जनवरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें