Advertisement

श्री सिद्धि विनायक मंदिर के कर्मचारियों को मिला 'बप्पा' का आशीर्वाद, कर्मचारी होंगे पर्मानेंट


श्री सिद्धि विनायक मंदिर के कर्मचारियों को मिला 'बप्पा' का आशीर्वाद, कर्मचारी होंगे पर्मानेंट
SHARES

मुंबई के श्री सिद्धि विनायक मंदिर की महिला भला कौन नहीं जानता? बप्पा के दर से आज तक कोई खाली हाथ नहीं गया। अब बप्पा का आशीर्वाद मंदिर में काम करने वालों पर कृपा बन कर बरसी है। श्री सिद्धिविनायक गणपती मंदिर न्यास के अध्यक्ष अादेश बांदेकर के अथक प्रयत्नों के बाद सोमवार को सरकार ने यह आदेश जारी किया कि मंदिर में उन सभी कर्मचारियों की नियुक्ति को पर्मानेंट किया जाएगा जिन्हे काम करते हुए 10 से 15 साल हो गया है।

पिछले कई सालों से लंबित थी मांग 
इस बारे में मंदिर ट्रस्टी के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने कहा कि मंदिर के अनेक कर्मचारी अस्थाई कर्मचारी के तौर पर पिछले 10-15 साल से काम कर रहे हैं। इन सभी को पर्मानेंट करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस बारे में एक प्रस्ताव प्रशासन को भी भेजा गया था जिसे अब मंजूर कर लिया गया है।

न्यास अथवा शासकीय तिजोरी पर कोई भार 
बांदेकर ने आगे कहा कि श्री सिद्धिविनायक गणपती मंदिर न्यास का लगभग 25 करोड़ रूपये बैंक में एफडी किया गया है. उससे मिलने वाले ब्याज के पैसे से ही हम इन कर्मचारियों को वेतन भत्ते की पूर्ती की जाएगी। इससे न्यास अथवा शासकीय तिजोरी पर कोई भार नहीं पड़ेगा। इस कदम से भविष्य में मंदिर के 133 कर्मचारियों को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। 

आपको बता दें कि अभी हाल ही में सरकार की तरफ से आदेश बांदेकर को राज्यमंत्रिपद का दर्जा दिया गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें