Advertisement

कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में धारावी से भी आगे निकला मलाड

18 जून तक जहां धारावी में कुल मरीजों की संख्या 2134 हो गई है तो वही सिर्फ मालाड में ही 17 जून के आकड़ो के अनुसार 3 हजार से भी ज्यादा मरीज है।

कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में धारावी से भी आगे निकला मलाड
SHARES

मुंबई सहीत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन बा दिन बढ़ती जा रही है।  जहां महाराष्ट्र में गुरुवार तक कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 20 हजार हो गई है तो वही मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 62,875 हो गई है। हालांकी इस बीच राहत की बात ये है की मुंबई मे कोरोना मरीजों के दोगुनी होने की संख्या अब 29 दिन हो गई है। , लेकिन इसके साथ ही बीएमसी के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है मुंबई के पश्चिमी उपनगर में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या ।

 मलाड, कांदिवली और बोरिवली जैसे इलाको में मरीज बढ़े

जहां एक बीएमसी ने मुंबई शहर के धारावी जैसे इलाको में कोरोना मरीजों की संख्या पर काबू पाने में सफलता हासिल की है तो वही दूसरी ओर मलाड, कांदिवली और बोरिवली जैसे इलाके बीएमसी के लिए नया सिरदर्द बनते जा रहे है। मुंबई के पश्चिमी उपनगरों मे कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालात ये है की पी नॉर्ड वार्ड यानी की मालाड इलाके में कोरोना मरीजों की संख्या धारावी से भी ज्यादा हो गई है।

मालाड में ही 17 जून के आकड़ो के अनुसार 3 हजार से भी ज्यादा मरीज

18 जून तक जहां धारावी में कुल मरीजों की संख्या 2134 हो गई है तो वही सिर्फ मालाड में ही 17 जून के आकड़ो के अनुसार 3 हजार से भी ज्यादा मरीज है। मालाड में 17 जून तक कुल मरीजों की संख्या 3207 हो गई है। वही बात की जाए कांदिवली की तो वहा भी कोरोना की मरीजों की संख्या 17 जून तक 2113 हो गई है और बोरिवली में कोरोना मरीजों की संख्या 17 जून तक 1796 हो गई है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें