Advertisement

दहिसर नाले में बहे लड़के की मिली लाश, 5 दिनों से था लापता


दहिसर नाले में बहे लड़के की मिली लाश, 5 दिनों से था लापता
SHARES

मुंबई में 29 अगस्त को हुई मूसलाधार बरसात में दहिसर में रहने वाला प्रतीक घाटले नाले में बह गया था। 5 दिनों की तलाश के बाद दमकल कर्मियों को प्रतिक की लाश दहिसर पूर्व जयराज नगर के पास के नाले से बरामद हुई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रतीक घाटले और उसका मित्र गौरव राजू उगले नाले पर बने लकड़ी के पुल को पार कर रहे थे कि पुल अचानक टूट गया। दोनों नाले में गिरकर बहने लगे। चीख पुकार सुनकर वहां के लोग दौड़े। उन्होंने गौरव को तो किसी तरह नाले से निकाल लिया लेकिन प्रतिक को नहीं निकाल पाए। गौरव को कांदिवली शताब्दी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। फायर ब्रिगेड, पुलिस और मनपा के अधिकारी पिछले 29 तारीख से ही लापता प्रतिक की तलाश कर रहे थे।

काफी खोजबीन के बाद आखिरकार 2 सितम्बर को प्रतीक की लाश दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के पास जयराज नगर के नाले से बरामद हुयी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि प्रतिक दहिसर के कोंकणी पाडा इलाके में रहता था। जिस वक्त मुंबई में बरसात तेज हो रही थी उस वक्त ये युवक गणपति विसर्जन में ढोल तासा बजाने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच नाले पर बने इस लकड़ी के पुल को पार करने गए लेकिन पुल टूट गया और दोनों पानी के बहाव में बह गए।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें