Advertisement

बीएमसी ने गड्ढों के लिए किया था ऐप लॉन्च, शिकायतों की बारिश!

इस ऐप में हर रोज 70 से भी अधिक शिकायत दर्ज होने की बात सामने आई है।

बीएमसी ने गड्ढों के लिए किया था ऐप लॉन्च, शिकायतों की बारिश!
SHARES

मुंबई में बारिश के समय सड़को पर गड्ढे ही  गड्ढे नजर आते है।  कई बार इन गड्ढों की शिकायत करने के बाद भी बीएमसी इन गड्ढों की मरम्मत नहीं करती है। हालांकी इन्ही गड्ढों की शिकायत के लिए बीएमसी ने कुछ दिनों पहले ही एक ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप का नाम 'MyBMC Pothole FixIt' है। हालांकी ऐप के लॉन्च होते ही इसपर गड्ढों की शिकायतों का अंबार लग गया। इस ऐप में हर रोज  70 से भी अधिक शिकायत दर्ज होने की बात सामने आई है।  

वॉईस ऑफ सिटिजन

बीएमसी ने इस ऐप के पहले वॉईस ऑफ सिटिजन नाम की एक वेबसाईट भी शुरु की थी जिसमें गड्ढों की शिकायत की जा सकती थी।  लेकिन बीएमसी ने इस वेबसाइट को साल 2015 में बंद कर दिया था।  जिसके बाद बीएमसी गड्ढों की शिकायत के लिए एक whatssapp नंबर भी दिया था।  हालांकी whatsapp नंबर के बाद  भी सड़को पर पड़े गड्ढों के बारे में शिकायत पर कोई समाधान नहीं हो रहा था।  बीएमसी ने 19 सितंबर को 'MyBMC Pothole FixIt' ऐप की शुरुआत की थी।  

शिकायतों की भरमार

इस ऐप को शुरु किये हुए लगभग एक सप्ताह हो गया है। एक सप्ताह के अंदर ही इस ऐप में लगभग पौने चार सौ के आसपास शिकायत दर्ज की गई है।  इस ऐप में हर रोज  70 से भी अधिक शिकायत दर्ज होने की बात सामने आई है।  

कैसे करता है एप काम 

'MyBMC Pothole FixIt' नाम के इस ऐप को आप गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप में आप अपने इलाके के सड़को पर पड़े गड्ढों की फोट खिंचकर अपलोड कर सकते है। बीएमसी प्रशासन इस बात को सुनिश्चित करेगा की गढ्ढे को कम से कम समय में भर दिया जाएगा।  इसके साथ ही मूल ट्रिगर, संबंधित मैप किए गए इंजीनियरों और ठेकेदारों द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक स्तर पर स्थिति साझा की जाएगी।

यह भी पढ़े- बीएमसी ने गड्ढों की शिकायत के लिए जारी किया ऐप!

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें