Advertisement

नहीं सुधरे तो सब्जी मार्केट को किया जा सकता है बंद : महापौर

देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले में महाराष्ट्र में हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में यह आंकड़ा 500 पार कर चुका है, महाराष्ट्र में अब तक कोरोना की वजह से 45 लोगों की जान चली गई है।

नहीं सुधरे तो सब्जी मार्केट को किया जा सकता है बंद : महापौर
SHARES


कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए राज्य सरकार और मुंबई महानगरपालिका यानी BMC लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाये रखने और अनावश्यक भीड़ न करने का निर्देश लगातार दे रही है, इसके बावजूद लोग बिना कारण ही सड़क पर घूम रहे हैं, हालांकि इन पर कानूनी कार्रवाई भी हो रही है। लेकिन अब शहर की मेयर किशोरी पेंडणेकर ने कहा है कि अगर लोग नहीं सुधरे तो सब्जी मंडी को बंद किया जा सकता है। ग़ौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले में महाराष्ट्र में हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में यह आंकड़ा 500 पार कर चुका है, महाराष्ट्र में अब तक कोरोना की वजह से 45 लोगों की जान चली गई है।

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। इस कर्फ्यू में लोगों को तकलीफ न हो इसीलिए मैदानों में कुछ समय के लिए सब्जी मंडी लगाई जाती है जहाँ लोग सब्जी खरीद या बेच सके। लेकिन सब्जी खरीदने और बेचने के दौरान इतनी भीड़ जमा हो जाती है कि सरकार की योजनाएं व सरकार के निर्देश सब्जी मंडी में पहुंचते ही धरे के धरे रह जाते हैं। सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं और खरीदारों की भीड़ कोरोना के खिलाफ लड़ाई पर पानी फेर देते हैं।

 जिसके बाद सब्जी मंडी में भीड़ को देखते हुए मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने सख्त अंदाज में कहा की अगर लोग नहीं सुधरे तो सब्जी मंडी कुछ दिनों के लिए बंद करने का फैसला भी लिया जा सकता है। 8 दिन सब्जी नहीं खाने से कोई नुकसान नहीं होगा।

मेयर किशोरी पेडनेकर ने आगे कहा कि, रतन टाटा आज के समय देवता के रूप है। मुंबई में कई होटलों और कॉलेज को क्वॉरेंटाइन बनाया गया है और जरूरी हुआ तो शाहरुख खान के दफ्तर को Qurantine के लिए इस्तेमाल करेंगे।

शवों को जलाने को लेकर मेयर ने कहा कि, कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है उनके अंतिम संस्कार के लिए शवों को जलाना ही सही है। BMC ने सभी कोरोना से हुई मृतकों के शव को जलाने का निर्देश दिया था लेकिन मुस्लिम नेताओं के दबाव में इस फैसले को बदलना पड़ा।

महापौर का कहना है कि मुस्लिम नेताओं को इस वक़्त वोट की राजनीति नहीं करनी चहिए। BMC अस्पतालों में PPE किट की कमी नहीं है और PPE किट उन लोगों को उपलब्ध हो रहा है जो कोरोना मरीज के नजदीक जाकर इलाज करते हैं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें