Advertisement

साकीनाका अग्नि कांड हादसे की जांच, महापौर ने दिया आदेश

साकीनाका में सोमवार सुबह खैरानी रोड में स्थित एक नमकीन की दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गयी।

साकीनाका अग्नि कांड हादसे की जांच, महापौर ने दिया आदेश
SHARES

मुंबई के साकीनाका में सोमवार सुबह खैरानी रोड में स्थित एक नमकीन की दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे की आवाज बीएमसी सभागृह में भी सुनाई दी। इस हादसे की जांच के लिए कई नगरसेवकों ने मांग की, जिसे मानते हुए महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने प्रशासन को जांच के आदेश दे जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा।


यह भी पढ़ें : बांद्रा के गरीब नगर में आग लगी नहीं ,लगाई गई थी।


एनसीपी की सईदा ने उठाया मुद्दा

साकीनाका में हुए इस दर्दनाक हादसे को लेकर बीएमसी सभागृह में महापौर समेत सभी नगरसेवकों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर एनसीपी की नगरसेविका डॉ. सईदा खान ने मांग की कि मुख्यमंत्री के आदेश का इंतजार न करते हुए इस हादसे की जांच महापौर खुद दें। सईदा की इस मांग का अन्य पार्टियों के नगरसेवकों ने भी अपना समर्थन दिया। जिसे मानते हुए महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने हादसे की जांच के आदेश दिए।


यह भी पढ़ें : लोखंडवाला में इमारत के छठे फ्लोर पर लगी आग !


श्रद्धांजलि के बाद सभा स्थगित

वॉर्ड 21 की नवनिर्वाचित बीजेपी नगरसेविका प्रतिभा गिरकर ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को मिले बहुमत से खुश होकर मिठाई बांट कर अपनी ख़ुशी जाहिर की, लेकिन उनकी इस जीत का जश्न साकीनाका हादसे के आगे फीका पड़ गया। बीएमसी सभागृह में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद सभा स्थगित कर दी गयी।


यह भी पढ़े : मोनोरेल में लगी आग


जांच के लिए टीम का गठन

हादसे की जाँच के लिए उपायुक्त (डिप्टी कमिश्नर) राम धस और प्रमुख अग्निशमन दल के अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। इस मौके पर बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता ने कहा कि खाद्यपदार्थ बनाने वाले कारखानों ने NOC लिया है कि नहीं इसकी जांच अलग अलग प्राधिकरण द्वारा कराई जाएगी।





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें