Advertisement

जिंदा हैं MDH वाले चाचा जी, जारी किया वीडियो

रविवार सुबह जब अधिकांश लोग सोकर उठे तो उन्हें सोशल मीडिया और ब्रेकिंग के चक्कर में असलियत नहीं पता करने वाले न्यूज चैनलों के माध्यम से यह पता चला कि MDH मसाला वाले चाचा जी नहीं रहे।

जिंदा हैं MDH वाले चाचा जी, जारी किया वीडियो
SHARES

सोशल मीडिया पर कब किसके मरने की खबर वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। रविवार सुबह जब अधिकांश लोग सोकर उठे तो उन्हें सोशल मीडिया और ब्रेकिंग के चक्कर में असलियत नहीं पता करने वाले न्यूज चैनलों के माध्यम से यह पता चला कि MDH मसाला वाले चाचा जी नहीं रहे। कई सालों से टीवी पर दिखने वाले चाचा के निधन की खबर सुन कर कइयों को इसका अफ़सोस हुआ होगा कि अब बेचारे MDH वाले चाचा टीवी पर कभी नहीं दिखेंगे। लेकिन कुछ देर बाद चाचा जी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें 'उन्होंने कहा अभी हम जिंदा हैं।' मतलब सोशल मीडिया पर चाचा जी के मरने की झूठी खबर वायरल हुई थी। एनडीटीवी के एक पत्रकार के ट्वीट अकॉउंट से यह वीडियो मिला है जिसमें चाचा जी खुद के जिन्दा होने की बात कह रहे हैं। आपभी देखिये यह वीडियो:


आपको बता दें कि MDH वाले चाचा जी का नाम 'महाशय' धर्मपाल गुलाटी है जो MDH कंपनी के मालिक हैं। गुलाटी जी के परिवार की ओर से जारी इस वीडियो में धर्मपाल कहते हुए नजर रहे है कि वे एकदम स्वस्थ हैं। परिवार वालों ने न्यूज चैनलों वालों पर भी नाराजगी जताई है।

गुलाटी के परिवार वालों ने बताया कि धर्मपाल महाशय की उम्र 96 साल है और वे पूरी तरफ से ठीक और स्वस्थ हैं। चुन्नी लाल इनके पिताजी का नाम है जो सालों पहले गुज़र चुके हैं, किसी ने चुन्नी लाल जी के नाम के साथ धर्मपाल महाशय की तस्वीर लगा कर उनकी मौत की अफवाह फैला दी। 


कौन हैं धर्मपाल गुलाटी?

उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद भी धर्मपाल गुलाटी का जोश और जज्बा नौजवानों को शर्मिंदा कर देता है। धर्मपाल गुलाटी का जन्म 1922 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। बंटवारे के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया। यहां आकर उनके परिवार वालो ने गरम मसाले का व्यवसाय शुरू किया जिसका नाम रखा एमडीएच मसाला। महाशय धर्मपाल हट्टी इनके ही नाम से MDH नाम रखा गया। धीरे धीरे इस कंपनी का नाम दुनिया भर में हो गया। कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट की मानें तो साल 2017 में धर्मपाल गुलाटी सबसे ज्यादा बिकने वाले एफएमसीजी प्रोडक्ट के सीईओ बन चुके हैं।

मुंबई लाइव चाचा जी के लंबी उम्र की कामना करते हुए उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना करता है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें