Advertisement

मुंबई में मुसीबत की बारिश


मुंबई में मुसीबत की बारिश
SHARES

पिछले चार दिनों से मुंबई में हो रही झमाझम बारिश मुंबईकरों को खूब सता रही है। एक तरफ सड़कों पर जल जमाव हुआ, तो दूसरी तरफ मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों की लेट लतीफी ने भी उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं।


मुसीबत का सबब बनी लाइफ लाइन

रविवार शाम से हो रही बारिश से तीनों मार्गों में तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा जिससे दर्जनों लोकल सेवाएं रद्द हुई, तो कई ट्रेनें आधे घंटे तक देरी से चलीं। मध्य रेलवे के अंतर्गत इंजन फेल होने और पश्चिम रेलवे के अंतर्गत सिग्नल फेल होने से यात्रियों को सफर के दौरान मुसीबतों से दो-चार होना पड़ा।


बारिश बनी जानलेवा

इस बार मानसून की पहली बारिश ही जानलेवा बन गई। माहिम के फिशरमन कॉलनी में रहने वाला एक लड़का महिम की खाड़ी में डूब गया जिसे अभी तक खोजा नहीं जा सका है। साथ ही दहिसर नदी में पांव फिसलने से गिरी एक महिला को बचाया गया।रविवार 25 जून को जुहू कोलीवाड़ा में रहने वाले दो बच्चो में से एक 17 वर्षीय अंकुर बेटकर का शव मिल गया है। शव मंगलवार सुबह 5:45 बजे पुलिस को समुद्र के किनारे मिला। जबकि मालाड खाड़ी में भी 35 वर्षीय शख्स रमेश पवार के डूबने की खबर मिली। तो वहीँ मीठी नदी में गिरे लड़के का अभी तक कोई अता पता नहीं चला है। 


बीएमसी को एक भी नहीं मिली शिकायत

मंगलवार दिन भर में शहर भर में 50 मिमी, पूर्व उपनगर में 67 मिमी और पश्चिम उपनगर में 26.3 मिमी बरिस्ज दर्ज की गई। 11 बजे के बाद बारिश जोरदार होने से कई इलाको में पानी भरने की शिकायत मिली है, लेकिन बीएमसी के नियंत्रण कक्ष में एक भी शिकायत नहीं आई।  

बेस्ट यात्री भी रहे हलकान

बारिश से रेल और बेस्ट की बस सेवा भी प्रभावित हुई है। उपनगरीय में कई भारी ट्रैफिक होने से कई बसे आधे घंटे की भी देरी से चल रही थी। तो कई बसें सड़क पर ही खराब हो गयी। बस स्टॉप पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही। सबसे अधिक परेशानी बच्चो को हुई जो बेस्ट बस से अपने स्कूल जाते हैं।


24 घंटे में जोरदार बारिश की सम्भावना

कुलाबा स्थित मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में आने वाले 24 घंटों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। अब तक कुलाबा में 18.63 फीसदी तो सांताक्रुज में 14.87 फीसदी बारिश हुई है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें