Advertisement

गणेशोत्सव के लिए MIM ने भरे सड़को के गढ्ढे

शहर में सड़कों पर हुए गड्ढों की वजह से लोगों में नाराजगी भी है।

गणेशोत्सव के लिए MIM ने भरे सड़को के गढ्ढे
SHARES

मुंबई और आसपास के इलाको में गणपति बप्पा के आगमन को लेकर तैयारियां जोरो पर है।  जहां एक ओर पंडालों मे अपनी तरफ से हर तैयारी शुरु कर दी है तो वही दूसरी ओर प्रशासन ने भी प्रशासनिक तौर पर सारे एहतियाह बरतने शुरु कर दिये है। हालांकी अभी भी शहर की कई ऐसी सड़के है,जहां पर खड्डों का अंबार लगा हुआ है। शहर में सड़कों पर हुए गड्ढों की वजह से लोगों में नाराजगी भी है। 

मनपा के इस लाचार रवैये को देखते हुए एमआईएम ने कल्याण रोड स्थित लकड़ा मार्केट के पास गड्ढा भरो आंदोलन किया। 2 सितंबर से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है। इस कारण भिवंडी के अनेक गणेशोत्सव मंडलों ने मुंबई, पेण एवं वसई सहित अन्य इलाकों से गणेश मूर्तियां लानी शुरू कर दी हैं। रविवार को कापआली स्थित सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल प्रतिमा लाया। लेकिन, कल्याण रोड पर हुए गड्ढों एवं फ्लाइओवर पर लगे जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। 

गड्ढों को न भरने के कारण भिवंडी शहर एमआईएम के जिलाध्यक्ष शादाब उस्मानी के नेतृत्व में कल्याण रोड स्थित शीतलादेवी मंदिर एवं लकड़ा मार्केट के पास गड्ढों को भरा गया। शादाब ने बताया कि मनपा के नकारात्मक रवैए के कारण शहर की सड़कों पर हर जगह गड्ढे हैं। इसकी वजह से गणेश भक्तों को प्रतिमा लाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सार्वजनिक गणेशोत्सव महामंडल के अध्यक्ष मदन भोई ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर गणेशोत्सव से पहले सड़कों की मरम्मत की मांग की है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें