Advertisement

आखिर क्यों मेट्रो बनी मुंबईकरों के लिए मुसीबत


आखिर क्यों मेट्रो बनी मुंबईकरों के लिए मुसीबत
SHARES

मुंबई - मेट्रो -3 के काम की वजह से आसपास के इलाकों में ध्वनि प्रदूषण से लोग परेशान है। स्थानिय निवासियों ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की है। लेकिन उनकी शिकायत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। मुंबई लाइव पर खबर दिखाने के बाद प्रशासन ने इन लोगों की सुध ली। MMRC के कार्यकारी प्रबंधक आर रमन्ना ने जानकारी दी है की ठेकेदारों को रहिवाशियों को हो रही समस्या का समाधान करने का आदेश दे दिया गया है।
मरोल गावठाण के रहिवासी एडवोकेट गाँडफ्रे पेमेन्टा का कहना ही MMRC ने ठेकेदारों को साउंड प्रूफ खिड़की और नॉइज बैरियर लगाने का आदेश दिया है। नमूनें के तौर पर इस साउंड प्रूफ खिड़की को पाली जमीन के पास एक घर में लगाया जाएगा। और अगर यह एक्सेपेरिमेंट फेल होता है तो हम यह काम नहीं होने देंगे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें