Advertisement

मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर से मिले अमित ठाकरे


मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर से मिले अमित ठाकरे
SHARES

हर बारिश में मध्य रेलवे या तो बंद हो जाती है या फिर देरी से चलती है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मनसे के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर से मुलाकात कर उन्हें तमाम समस्याओं से अवगत कराया साथ ही अपने मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।

इस मुलाकात में अमित ठाकरे ने महिला सुरक्षा को प्रमुख मुद्दा बताया साथ ही स्टेशनों प्र सीसीटीवी लगाने और सुरक्षा कर्मियों की संख्या में वृद्धि करने की भी बात मांग की। इसके अलावा रेलवे के मेगा ब्लाक और बारिश में होने वाली परेशानियों से  यात्रियों को निजात दिलाने के लिए भी कोई उपाय करने की  मांग की।

यही नहीं मनसे की तरफ से इस बात को भी उठाया गया कि, अकसर लोग जनरल टिकट लेकर फर्स्ट क्लास डिब्बे में चढ़ जाते हैं जिससे वहां भी काफी भीड़ हो जाती है, इसीलिए रेलवे को पर भी ध्यान देना चाहिए। साथ-साथ मनसे ने रेलवे को ट्रेनों को समय पर चलाने, महिलाओं के लिए विशेष ट्रेनों का प्रावधान करने, स्टेशनों पर स्थित शौचालयों की साफ सफाई, असामाजिक तत्वों को स्टेशन से बाहर करने, अनावश्यक भीड़ को रोकने सहित तमाम मुद्दों पर ध्यान देने की भी बात कही।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें