Advertisement

बोरिवली में मोबाइल डिस्पेन्सरी की शुरुआत, अलग अलग इलाको में जाकर करेगी जांच

बोरीवली विधानसभा से विधायक सुनील राणे की ओर से इस अभियान की शुरुआत की गई है

बोरिवली में मोबाइल डिस्पेन्सरी की शुरुआत, अलग अलग इलाको में जाकर करेगी जांच
SHARES

मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो की जांच करना एक अहम कड़ी साबित होता जा रहा है। जिसे देखते हुए बोरीवली में भी रहनेवालो के लिए इस तरह की सुविधा की शुरुवात की गई है। बीजेपी बोरीवली विधानसभ की ओर से  "डॉक्टर आपल्या दारी"  यानी कि डॉक्टर आपके द्वार नाम के अभियान की शुरुवात की गई है। इन अभियान के तहत मोबाइल डिस्पेन्सरी को तैयार किया गया है जो बोरीवली के अलग अलग इलाको में जाकर लोगों के स्वास्थ की जांच करेगी।

मोबाइल डिस्पेंसरी डॉक्टरों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच के लिए बोरीवली के विभिन्न क्षेत्रों की यात्रा करने में मदद करेगी। जिससे डॉक्टर कम से कम समय मे ज्यादा से ज्यादा लोगो की जांच कर सकेंगे। मोबाइल डिस्पेंसरी हर दिन बोरीवली के  अलग अलग इलाको में जाएगी और लोगो की स्वास्थ्य की जांच करेगी। इस मोबाइल डिस्पेंसरी से ये पता करने में आसानी होगी कि कही किसी मे कोरोना के लक्षण तो नही, अगर किसी मे कोरोना के लक्षण पाये जाते है तो उनके आगे के इलाज के लिए प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।

इस अभियान का उद्घाटन जनसंपर्क कार्यालय के पास उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी ने किया।  इस मौके पर बोरीवली विधानसभा के विधायक सुनील राणे के साथ साथ प्रवीण शाह,अंजलि खेडकर,असावरी पाटिल,बिना दोषी बोरीवली विधानसभा के नगर सेवक,जिल्ला अध्यक्ष गणेश खनकर,मंडल अध्यक्ष अमर मेहता,वार्ड अध्यक्ष बिपिन शाह,मुकेश सिंग,सुरेंद्र गुप्ता और सभी कार्यकर्ता उपशित थे। विधायक सुनील राणे के कार्यालय से जिग्नेश भट्ट ने इस बारे में पूरी जानकारी दी।


किस तारीख को किस इलाके में स्वास्थ जांच


 1) 15 मई , सुबह 10.30 बजे से 01.30 बजे तक ( राजेन्द्र नगर , गोल्डन क्रीड़ा मंडल, बोरीवली पूर्व) संपर्क - अश्वारी पाटिल


2)15 मई , दोपहर 02.30 से  शाम 05.30 बजे तक (रेडोंगरी कार्टर रोड नंबर 5, विठ्ठल राखुमाई मंदिर के पास, बोरीवली पूर्व) संपर्क - मुकेश सिंह


3)16 मई , सुबह 10.30 बजे से 01.30 बजे तक ( भोरभट पाड़ा , वीर सावरकर उद्यान के पास, बोरीवली पश्चिम) संपर्क - प्रवीण शाह


4)16 मई , दोपहर 02.30 से  शाम 05.30 बजे तक (रत्ना बाई चॉल, केलकर जिम के पास, साईबाबा नगर बोरीवली पश्चिम) संपर्क - बिना दोषी


5)17 मई , सुबह 10.30 बजे से 01.30 बजे तक ( शिवाजी नगर, शिव साई गणेश बिल्डिंग, बोरीवली पश्चिम )  संपर्क - अंजलि खेड़कर


6)16 मई , दोपहर 02.30 से  शाम 05.30 बजे तक (प्रगति नाका, गोराई 2, बोरीवली पश्चिम) संपर्क - अद्वैत चव्हाण, जिग्नेश भट्ट


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें