Advertisement

जब 8 दिन में जमींदोज हुए 302 झोपड़े


जब 8 दिन में जमींदोज हुए 302 झोपड़े
SHARES

मुंबई में अवैध बांधकाम होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन शहर में अवैध बांधकाम की बढ़ती संख्या को लेकर बीएमसी की चिंता बढ़ती ही जा रही है। पिछलें 8 दिनों में बीएमसी ने शहर के 302 झोपड़ों पर तोड़क कार्रवाई की है।

घाटकोपर में मंगलवार को लाल बहादुर मार्ग पर अवैध बांधकाम के निर्माण कार्य को वाय.के. मोटर्स की ओऱ से बनाए गए अवैध बांधकाम पर बुल्डोजर चढ़ाया गया है। अमृतनगर के 126 अनिधिकृत बांधकाम पर बीएमसी की ओर से हथौड़ा चलाया गया। साथ ही लालबहादुर मार्ग पर बनाए गये अवैध खाद्यपदार्थ की दुकानों पर भी बीएमसी ने तोड़क कार्रवाई की। इस कार्रवाई में बीएमसी ने कुल 302 अवैध दुकानों पर तोड़क कार्रवाई की।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें