Advertisement

सांसद मनोज कोटक ने बीजेपी विधायक और नगरसेवकों के साथ मानसून पूर्व बीएमसी के तैयारियो का लिया जायजा


सांसद मनोज कोटक ने बीजेपी विधायक और नगरसेवकों के साथ  मानसून पूर्व बीएमसी के तैयारियो का लिया जायजा
SHARES

मुंबई मे मानसुन का काउंटडाउन (Mumbai monsoon)  शुरू हो चुका है , ऐसे में बारिश आने के बाद जलजमाव हो जाता है,जिसके चलते मुंबईकरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, अधूरी नालासफाई  के चलते  मुंबईकरों को बारिश में परेशानी झेलनी पड़ती है, मानसून सिर पर है ऐसे में नालासफाई को लेकर  बीएमसी ने कितना काम किया है इसका जायजा सांसद मनोज कोटक ने लिया, सांसद मनोज कोटक ने अपने विधायक और नगरसेवको के साथ मुम्बई के पूर्वी उपनगर  इलाको के नालासफाई का जायजा लिया।

मानखुर्द पीएमजीपी नाला , मानखुर्द नाला, सोमैय्या नाला, लक्ष्मीबाग नाला, कांजुर्मार्ग, बांम्बे आँक्सीजन नाला (नाहुर ) , उषानगर नाला, बाउँड्री नाला, निवारा नाला , सिद्धार्थ नगर नाला इन सभी का नालासफाई का जायजा लिया,जिसमें ये पाया कि  हर बार की तरह बीएमसी ने अपने काम मे लीपापोती की है, कुछ जगहों पर नालासफाई का काम मशीन से करने की बजाय मजदूरों की जिंदगी खतरे में डालकर कराया जा रहा है,

नालासफाई का जायजा लेने के बाद सांसद मनोज कोटक ने बताया  कि "कोरोना की वजह से मुम्बईकर पहले से ही परेशान है,ऐसे में बीएमसी का अधूरा काम बारिश के समय मे मुंबईकरों की और दिक्कतें बढ़ाएगा ,जल्द ही बीएमसी बचे काम पूरा करे,  हर साल थोड़े ही बारिश में बीएमसी के दावे की पोल खुल जाती है, ऐसा लगता है कि सफाई के नाम पर करोड़ो रूपये पानी मे चले गए, नालासफाई के जायजा लेने के बाद  हमने देखा कि सोमैया नाला और कुछ जगहों  मजदूरों की जान खतरे में डालकर सफाई कराई  जा रही है, इन्हें कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा,,"।

इस मौके पर विधायक पराग शाह, नगरसेवक प्रभाकर शिंदे,सारिका पवार, जागृति पाटिल, साक्षी दलवी,श्रीनिवास त्रिपाठी,स्मिता कांबले,राजू केरनी,वैशाली पाटिल, भालचंद्र शिरसाट,प्रकाश गंगाधरे मौजूद थे।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें