Advertisement

गुरुवार को बीएमसी कर्मचारियों का मोर्चा


गुरुवार को बीएमसी कर्मचारियों का मोर्चा
SHARES

गुरुवार को शहर में बीएमसी कर्मचारी अपनी अपनी मांगो को लेकर मोर्टा निकालेंगे। बोनस, ठेका पद्धति और कई अन्य मांगो को लेकर बीएमसी के 40 कर्मचारी संगठन गुरुवार को बीएमसी मुख्यालय पर मोर्चा निकालेंगे। मंगलवार को समन्वय समिति के प्रकाश देवदार, महाबल शेट्टी, बाबा कदम इत्यादि ने पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी।  

पत्रकार परिषद में समन्वय समिति के सदस्यों ने सरकार और बीएमसी पर आरोप लगाया है की बीएमसी स्थायी कर्मचारियों की संख्या में कमी कर रही है और   ठेके पद्धति को बढ़ावा देकर लोगों को सिर्फ एक समय के लिए ही रख रही है।  समिति ने बायोमैट्रिक पद्धति को अनिवार्य न करने, दीवाली पूर्व बोनस देने, वेतन और भत्ते में सुधार, मेडिकल इंश्योरेंस जैसी कई सुविधाएं देने की मांग की है।  


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 



संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें