Advertisement

एलफिन्स्टन हादसे के बाद रेलवे कर्मचारी नहीं मना रहे दशहरा !


एलफिन्स्टन हादसे के बाद रेलवे कर्मचारी नहीं मना रहे दशहरा !
SHARES

29 सितंबर यानी की शुक्रवार को एलफिन्स्टन स्टेशन पर हुए हादसे के कारण आज रेलवे के कर्मचारी दशहरा नहीं मना रहे है। एलफिन्स्टन हादसे ने लोगों को बूरी तरह से झकझोंर दिया है। पश्चिम रेलवे के अधिकारी का कहना है की आज हमारे सभी कर्मचारी दुखी हैं इसलिए हमने आज दशहरे का त्योहार नहीं मना रहे हैं।

दैनिक जागरण से बात करते हुए पश्चिमी रेलवे के मुख्य प्रवक्ता रविन्द्र भाकर ने कहा की आज हमारे सभी कर्मचारी दुखी हैं इसलिए हम आज दशहरे का त्योहार नहीं मना रहे हैं। तो वही सेंट्रल रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने भी इस बात की पुष्टी की कि सेंट्रल रेलवे के कर्मचारी भी आज दशहरा नहीं मना रहे है।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की रोशनी को भी पूरी तरह से गायब कर दिया गया। शुक्रवार की देर रात मुंबईकोर में एलफिन्स्टन रेलवे पुल पर मरनेवालों को श्रद्धांजली देने के लिए कैंडल भी जलाए थे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें