Advertisement

बीएचयू की आग मुंबई पहुंची


बीएचयू की आग मुंबई पहुंची
SHARES

बीएचयू छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ पूरे देश मे विरोध की लहर उठने लगी है ।छात्रों के समर्थन में पूरे देश मे आंदोलन व धरना प्रदर्शन किए जा रहे है। इसी कड़ी में मुंबई युवक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश यादव के नेतृत्व में मुंबई कांग्रेस कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बढ़ती संख्या को देखते हुए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने प्रदर्शनकरियो को हिरासत में ले लिया।

युवा नेता गणेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आंदोलनकारियों व प्रदर्शनकारियो पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर आंदोलन को कुचलना लोकतंत्र की हत्या करने के समान है। हम इस दमनकारी नीतियों का विरोध करते रहेंगे ।यह सरकार युवाओ -छात्राओं की आवाज दबा नही सकती। एक ओर प्रधानमंत्री मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते है वही दूसरी ओर बीएचयू में छात्रों पर लाठीचार्ज कराते है।

उन्होंने कहा कि हम आगे भी सरकार की अन्यायपूर्ण कार्रवाई का विरोध करते रहेंगे।इस समय युवा नेता गणेश यादव ,जिला महासचिव प्रतीश तिवारी , तालुका अध्यक्ष संदीप सिंह, मुंबई NSUI के जनरल सक्रेटरी निलेश दुबे के साथ भारी संख्या युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें