Advertisement

महंगाई और पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ शिवसेना का विरोध प्रदर्शन


महंगाई और पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ शिवसेना का विरोध प्रदर्शन
SHARES

बढ़ती महंगाई और पेट्रोल ,डीजल के लगातार बढ़ते दामों के खिलाफ शनिवार को शिवसेना ने मुंबई में 12 जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया। शिवसेना के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सड़को पर उतकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान शिवसेना सांसद अरविंद सावंत और अनिल देसाई को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।

पिछलें कुछ दिनों से राज्य में बीजेपी को लेकर शिवसेना आक्रामक रवैया बनाए हुए है। बुधवार को भी शिवसेना के मुखपत्र सामना में शिवसेना ने मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। शिवसेना ने इसके पहले भी केंद्र सरकार के खिलाफ कई मुद्दो पर विरोध जताती आ रही है।

पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से विपक्ष पार्टियों के साथ साथ अब केंद्र सरकार की सहयोगी पार्टियों ने भी सरकार से पेट्रोल के दामों में कमी लाने की मांग कर रहे है।

इन जगहों पर हुआ विरोध प्रदर्शन 

बांद्रा-  कलानगर, म्हाडा कार्यालय, जिल्हाधिकारी कार्यालय, विभागप्रमुख विधायक  एड. अनिल परब के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन, इस विरोध प्रदर्शन में महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर, स्वास्थ मंत्री  डाॅ. दिपक सावंत, विधायकतृप्ती सावंत ने भी हिस्सा लिया।  

नेशनल पार्क से बोरिवलीव

विधायक प्रकाश सुर्वे के नेतृत्व में यहां विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।  

जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन 

विधायक सुनील प्रभू के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन  

कुर्ला नेहरू नगर

विधायत  मंगेश कुडालकर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन 

घाटकोपर-अंधेरी लिंक रोड
विभागप्रमुख राजेंद्र राऊत  के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन 

कांदिवली पूर्व से  पश्चिम
विभागप्रमुख कॅप्टन अभिजित अडसूल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन  

दादर रेलवे स्थानक
विभागप्रमुख विधायक  सदा सरवणकर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन 

भांडुप पश्चिम
विभाग प्रमुख दत्ता दलवी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन 

चेंबूर नाका
नगरसेवक मंगेश सातमकर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन 

करी रोड
नगरसेवक आशिष चेंबूरकर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन 

दक्षिण मुंबई
विभाग प्रमुख पांडुरंग सकपाल  के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन 


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें