Advertisement

फिर महंगी हुई भाजी !


फिर महंगी हुई भाजी !
SHARES

महंगाई कितनी भी बढ़ जाए लेकिन जरुरी सामान तो खरिदने ही पड़ते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में महंगाई मुंह खोलकर खड़ी है। कपड़े और घर से जुड़ी सामानों के दाम आसमान छूने लगे है। मौजूदा समय में सब्जियों के दाम बढ़ने लगे है। सब्जियां 150 रुपये किलों तक जा पहुंची है। दिन के 100 रुपये में जो महिलाएं घर चलाती थी और उन्हे दिन में अब 250 रुपये खर्च करने पड़ रहे है।

शहर के सब्जी मंडियों में सब्जियों के दाम बढ़ने लगे है। कई सब्जियों के दाम तो इतने बढ़ गए है की उन्हे खरीदने के पहले भी दो बार सोचना पड़ता है।


सब्जियां दाम प्रति किलों ( रुपये में) 
मिर्ची80
कांदा 50 
आलू 20
जुडी मेथी

20 से 30
शिमला मिर्च 80 
फ्लावर

80
गोभी 60 
सुरन50
गाजर 80
भिंडी 80
Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें