Advertisement

पहल : शौच के पानी को साफ करके बुझाई जाएगी आग


पहल : शौच के पानी को साफ करके बुझाई जाएगी आग
SHARES

कुलाबा में स्थित मलजल शुद्धि करण केंद्र (शौच के पानी को साफ़ बनाना) में प्रक्रिया किये हुए पानी को पीने के अतिरिक्त अन्य कार्यों के लिए भी काम में लाया जा सकेगा। इसी के साथ अब एक नयी पहल करते हुए इस पानी को 'हाईड्रेंट' के माध्यम से आग बुझाने का काम भी होगा।

बीएमसी के स्थायी समिति सभा के अतिरिक्त आयुक्त संजय मुखर्जी ने कहा कि कुलाबा के मलजल शुद्धिकरण केंद्र से पानी को एक पाइप द्वारा हाईड्रेंट से जोड़ कर उसे दमकल कर्मियों को भी उपलब्ध कराया जा सकता है।

यह भी पढ़े : रासायनिक पदार्थो से लगनेवाले आग के लिए तैयार मुंबई अग्निशमन दल

फरवरी 2019 तक कुलाबा में मलजल शुद्धिकरण केंद्र की क्षमता को बढ़ाकर कुल 37 MLD पानी करने की है, साथ ही चिंचपोकली में भी मलजल शुद्धिकरण केंद्र से भी 17 MLD पानी शुद्ध करने का निर्णय लिया गया है। यही नहीं वल्लभनगर में मलजल भी मलजल शुद्धिकरण केंद्र शुरू पिछले महीने ही शुरू किया गया है जिसमें 232 MLD पानी शुद्ध किया जा सकेगा।

शुद्ध पानी को प्युरिफाई कर उसे पाइप के द्वारा हाईड्रेंट से जोड़ा जायेगा और इसी हाईड्रेंट के माध्यम से दमकल कर्मी आग को बुझा सकेंगे।




Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें