गोवंडी : घाटकोपर मानखुर्द लिंक हाईवे के ज्ञानसम्पदा स्कूल के पास लिंक हाईवे पर खतरनाक रोड क्रासिंग की खबर मुंबई लाइव पर दिखाएं जाने के बाद सोया हुआ प्रशासन जागा। आनन फानन में इस हाईवे के दोनों तरफ गतिरोधक का निर्माण किया। जिसकी वजह से इस जगह तेज रफ़्तार गुजरने वाली गाड़ियों की गति पर विराम लगा। लोगो ने मुंबई लाइव का धन्यवाद अदा करते हुए कहा के मुंबई लाइव ने हमारी दबी हुई आवाज को उच्याधिकारियो तक पहुचांया जिसकी वजह से यहाँ गतिरोधक का निर्माण हुआ है ।