Advertisement

जब महापौर के केबिन का एसी हुआ खराब


जब महापौर के केबिन का एसी हुआ खराब
SHARES

मुंबई- गरिबों के झोपड़ और पूरानी चाल, इमारत में आपने कई बार छतों से पानी टपकते देखा होगा। लेकिन क्या कभी आपने सूना है की मुंबई के महापौर को भी इस तरह की समसस्या का सामना करना पड़ सकता है। महापौर कार्यालय में लगे एसी से पानी का रिसाव होने लगा है। जिसके कारण एसी सही तरिके से काम नही कर रहा है। गर्मी के महिने में भी एसी के सही तरिके से काम ना करने के कारण महापौर साहब काफी नाराज है।

बीएमसी मुख्यालय इमारत के पूराने इमारत की सारे इमारतो की मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है । इस इमारत में महापौर कार्यालय के साथ साथ उपमहापौर और स्थायी समिती अध्यक्ष के कार्यालय भी है। इस मरम्मत कार्य के लिए लगभग 70 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके है। साथ ही नए विस्तारित इमारत के नुतनीकरण का कार्य भी शुरु है। पूरानी इमारत के सौदर्यीकरण पर 70 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी स्थायी समिती अध्यक्ष और महापौर के कैबिन में एसी खराब होने के कारण बीएमसी की लापरवाही खुल कर नजर आ रही है।

स्थायी समिती अध्यक्ष के कौबिन में भी पिछलें महिनें एसी खराब होने की घटना सामने आई थी। जिसके बाद अब महापौर के केबिन में एसी खराब होने की बात सामने आई है।
गर्मी के मौसम में जहां आम मुंबई को थोड़ी राहत पाने के लिए पेडं की छाव या पानी का सहारा लेना पड़ता हो तो वही सोचिये अगर महापौर के कैबिन में भी एसी सही तरिके से नही चल रहा है तो फिर बीएमसी आम लोगों पर कितना वाजीब ध्यान रख पाएगी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें