Advertisement

मुंबई पुलिस की अनोखी कोशिश, अब 'चाय पी लो' की जगह आंटी बोल रही 'हेलमेट पहन लो' !


मुंबई पुलिस की अनोखी कोशिश, अब 'चाय पी लो' की जगह आंटी बोल रही 'हेलमेट पहन लो' !
SHARES

सोशल मीडिया पर इन दिनों कई वीडियों वायरल हो रहे है , पहले ढिंटाक पूजा, फिरल डांसर अंकल और अब हैलों बोलनेवाली आंटी। अपने वीडियो के जरिए हैलो फ्रेंड्स कहकर चाय पिलाने वाली आंटी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मुंबई में भी इस वायरल वीडियों की अनोखे अंदाज का फायदा उठाने की मजेदार कोशिश की है। मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से दोस्तो को चाय ऑफर करती हुई आंटी के वीडियों में एडिटिंग के जरिए 'चाय पी लो' की जगह 'हेलमेट पहन लो' जोड़ दिया है।


मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियों भी शेयर किया है जिसपर पुलिस ने 'हैव अ सेफ टी एट होम' लिखकर इस पोस्ट को और भी मजेदार बना दिया है। दरअसल मुंबई पुलिस पिछलें कुछ महीनों से शोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐसी ही वीडियों की जरिए लोगों को शोसल मैसेज देती नजर आ रही है।


यह भी पढ़े- सुनील शेट्टी के बाद अब दबंग के साथ डब्बू द डांसर


एक और हालिया ट्वीट में भी मुंबई पुलिस ने हॉलिवुड फिल्म सीरीज 'एक्स-मैन' के एक सीन के वायरल हो रहे मीम का इस्तेमाल कर हेलमेट पहनने को बेस्ट तरीका बताया था। युवाओं तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना मुंबई पुलिस बखूबी जानती है। इसलिए अब शोसल मीडिया का सहारा लेकर मुंबई पुलिस युवाओं तक अपने संदेश पहुंचा रही है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें