Advertisement

सड़को के खड्डों से परेशान मुंबईकर!


सड़को के खड्डों से परेशान मुंबईकर!
SHARES

मुंबई में बारिश के दौरान सड़को पर पड़े खड्डों (Potholes) से मुंबईकरों की परेशानी कोई काम नही है। हर साल मुंबईकरों को पोटहोल्स के कारण दिक्कतों का सामना तो करता ही पड़ता है , लेकिन कई बार तो इनके कारण होनेवाले हादसों में लोगों की जान भी चली जाती है। 


पिछले साल की तुलना में जून और जुलाई में गड्ढों से जुड़ी शिकायतों में करीब 38 फीसदी का इजाफा हुआ है।  जून और जुलाई 2020 में, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीमसी) को गड्ढों से संबंधित लगभग 315 शिकायतें मिलीं जो इस साल 25 जुलाई तक 437 हो गईं।


MyBMC पोथोल फिक्सिट मोबाइल ऐप पर रिपोर्ट किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीएमसी ने 2020 में 264 शिकायतों में से 8 में भाग लिया था, जबकि इस साल 437 शिकायतों में से केवल 262 पर अब तक ध्यान दिया गया है।ऐप के अलावा नागरिक ईमेल और सोशल मीडिया पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इस साल लॉक डाउन और कोरोना वायरस की समस्या होने के कारण बीएमसी के ज्यादातर कर्मचारी बाकी कामो में भी व्यस्त रहे। इसके साथ ही  कोरोना वैक्सीनेशन के लिए भी बीएमसी के केंद्रों पर कर्मचारियों को तैनात किया गया था। 

यह भी पढ़ेCoronavirus Update: मुंबई में नए वॉरिएंट के दो केस आए सामने

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें