Advertisement

खाकी वर्दी वाला सर्पमित्र


SHARES

अब तक आपने पुलिस को खतरनाक अपराधियों को ही अपने कब्जे में करने का वाकया सुना होगा लेकिन पुलिस का एक जांबाज सिपाही खतरनाक से खतरनाक सांपों को अपने कब्जे में कर लेता है। मुरलीधर जाधव (30) नामका यह कॉन्स्टेबल शिवाजी पार्क पुलिस में कार्यरत है। नागपंचमी के दिन मुरलीधर ने बांद्रा रिक्लेमेशन में एक खतरनाक सांप को पकड़ कर अपने कब्जे में किया।  


मुरलीधर बने सर्पमित्र

मूलतः जलगांव के रहने वाली मुरलीधर जब 8 साल के थे तो उनको एक जहरीले सांप ने काट लिया था, लेकिन एक सर्पमित्र राजेश ठोंबरे ने मौके पर पहुंचकर कर उचित समय पर इलाज करके उन्हें बचा लिया। राजेश के इस कार्य से मुरलीधर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने राजेश को अपना गुरु मान लिया और प्रण लिया कि वे भी सर्पमित्र बनेंगे। मुरलीधर, राजेश से साँपों को पकड़ने का गुर सीखने लगे। मुरलीधर बताते हैं कि उन्होंने पहला सांप मात्र 10 वर्ष की अवस्था में पकड़ा था।


पकड़ चुके हैं 3000 सांप

मुरलीधर दावा करते हैं कि वे हर महीने लगभग 20 से 25 सांप पकड़ते हैं और साल भर में लगभग 350 से 400 साँपों को रेस्क्यू करते हैं। इन सांपों में जहरीले और बिना जहरीले वाले सांप भी शामिल होते हैं। मुरलीधर के अनुसार अब तक वे लगभग 3000 सांपों को पकड़ चुके हैं।



कई सेलेब्रिटी के घरों से पकड़ चुके हैं सांप

शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री में जून 2014 में एक अजगर निकल आया था, तब मुरलीधर को ही अजगर को पकड़ने के लिए बुलाया गया था। अजगर को पकड़ने के बाद उद्धव ने मुरलीधर की प्रशंसा की थी। यही नहीं उद्धव के अलावा मुरलीधर ने अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर, राजेश्वरी सचदेव के घरों को भी सांप से मुक्त करा चुके हैं। सांपों को पकड़ने में मुरलीधर की मदद उनका सहयोगी दत्ता भी करता है।


कुछ चार्ज नहीं करते

मुरलीधर साँपों को पकड़ने के लिए कुछ पैसे नहीं लेते। बल्कि साँपों के विषय पर अधिक जानकारी पाने के लिए इन्होने अपने पास से 5000 रूपये खर्च करके कई किताबें खरीद चुके हैं।


सांप को देख कर लोगों को नहीं घबराना चाहिए। घबरा कर लोग सांप को मार देते हैं। सांप मंदिर में जाता है तब लोग उसकी पूजा करते हैं। सांप भी सृष्टि का एक भाग ही है, इसीलिए इनकी रक्षा करनी चाहिए। अगर किसी के घर में सांप निकले तो उसे मारे नहीं बल्कि मुझे इस नंबर 8108369944 पर सम्पर्क करें।

मुरलीधर जाधव, सर्पमित्र


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें