Advertisement

सड़को के गढ्ढो के लिए बीएमसी का नया ऐप,कही अच्छा तो कही बुरा

MyBMC Pothole Fixit नाम के इस ऐप को लेकर अब की तरह के राय बन रहे है। कही पर इस ऐप को लेकर इसकी अच्छी खबरें आ रही है तो वही कुछ लोगों ने नए ऐप की लॉन्चिंग को लेकर बीएमसी पर निशाना साधा है।

सड़को के गढ्ढो के लिए बीएमसी का नया ऐप,कही अच्छा तो कही बुरा
SHARES

बीएमसी ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई की सड़को पर पड़े  गढ्ढों की शिकायत के लिए अपना एक नया एप लॉन्च किया था।  इस ऐप का मुख्य उद्देश  मुंबई की सड़को पर पड़े गड्ढों को ठिक करना और लोगों की गड्ढों को लेकर लोगों की शिकायत को लेकर उनका समाधान करना। MyBMC Pothole Fixit नाम के इस ऐप  को लेकर अब की तरह के राय बन रहे है। कही पर इस ऐप को लेकर इसकी अच्छी खबरें आ रही है तो वही कुछ लोगों ने नए ऐप की लॉन्चिंग को लेकर बीएमसी पर निशाना साधा है।  

बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) द्वारा 19 सितंबर को लॉन्च किए गए Fix My BMC Pothole Fixit ’ऐप केवल शुरुआती  पांच दिनों में लगभग 363 गड्ढे शिकायतें मिलीं । हर दिन लगभग 72 शिकायतें बीएमसी को इस ऐप के जरिये मिली।

मुंबई लाइव ने किया ग्राउंड टेस्ट

बीएमसी द्वारा ऐप को लॉन्च करने के बाद मुंबई लाइव की टीम ने इस ऐप का रियल्टी चेक किया।  मुंबई लाइव रिपोर्टर मानसी बेडके ने इस ऐप के जरिये बीएमसी को गड्ढे की शिकायत की। शिकायत के  पांच दिन के बाद उस गड्ढे को भर दिया गया।

पहले से ही वाट्सऐप नंबर मौजूद

कई लोगों का कहना है की जब पहले से ही बीएमसी ने मुंबई की सड़को पर पड़े गड्ढो के लिए हर वार्ड में वाट्सऐप नंबर जारी किया है तो फिर इस नये ऐप की क्या जरुरत है। आपको बता दे की इस साल बारिश के पहले जून में बीएमसी ने मुंबई के सभी 24 वॉर्डों के लिए अलग अलग whatsapp नंबर जारी किया था। इस नंबर पर कोई भी मुंबईकर सड़को पर पड़े गड्ढो की फोटो खिंचकर वाट्सऐप कर सकता है और बीएमसी ने  उसे जल्द से जल्द भरने का आश्वासन भी दिया था। हालांकी इसके बाद भी  मुंबई की सड़को पर पड़े गड्ढो की स्थिती जस की तस रही।

मुंबई लाइव ने किया ग्राउंड टेस्ट-मराठी में देखें वीडियों



संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें