Advertisement

कोरोना वायरस को देखते हुए अलाना हाउस में नमाज बंद

अलाना हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जब तक वायरस का असर पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता यहां नमाज बंद रहेगी।

कोरोना वायरस को देखते हुए अलाना हाउस में नमाज बंद
SHARES

कोरोना वायरस(coronavirus)  का कहर कम होता नहीं दिख रहा है।  राज्य में अब तक कुल 16 कोरोना वाययरस के मरीज पाए गए है।  कोरोना वायरस के खौफ इस कदर हावी हो रहा है कि मुंबई (mumbai) के कोलाबा(colaba) के अलाना हाउस में नमाज (namaj)को बंद कर दिया गया। अलाना हाउस (allana house) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जब तक वायरस(virus) का असर पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता यहां नमाज बंद रहेगी।

दिन में चार जमात की नमाज
काला घोड़ा(kala ghoda)  इलाके में शेयर बाजार( share bazaar)  और विश्वविद्यालय( university) के पास स्थित अलाना हाउस में दिन में चार जमात की नमाज होती थी। यह नामाज दोपहर एक बजे, डेढ़ बजे, दो बजे और ढाई बजे अता की जाती थी। यहां महिलाओं के लिए एक विशेष नमाज हॉल (namaz hall)  भी है। अलाना हाउस का निर्माण 1910 से 1915 के बीच किया गया था। इमारत के निचले तल पर एक छोटी मस्जिद (chhoti masjid) है। इसके फर्स्ट फ्लोर(floor test) पर महिलाओं को नमाज पढ़ने के लिए एक खास जगह दी गई है।

पुरूषों का जाना बैन

इस जगह पर पुरूषों का जाना बैन है। यहां ज्यादातर कॉरपोरेट ऑफिस( corportat office)  में काम करने वाले लोग ही आते हैं। इस वजह से यह हाईप्रोफाइल प्रार्थना स्थल के रुप में भी जाना जाता है। यहां सिया और सुन्नी दोनों वर्गों के मुसलमान नमाज पढ़ने आते हैं। वर्तमान में इसकी देखरेख अलाना परिवार करता है।

सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

गुरुवार को हुई कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक में सरकार ने कई सारे अहम निर्णय लिए हैं। सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द करने तथा आम आदमी से 15-20 दिन के लिए धार्मिक व सामाजिक जगहों पर जाने से बचने के लिए भी कहा है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें