Advertisement

सशस्त्र सेना झंडा दिवस - सैनिको के लिए एकजुटता दिखाने का दिन !


सशस्त्र सेना झंडा दिवस - सैनिको के लिए एकजुटता दिखाने का दिन !
SHARES

पूरे देश में हर साल 7 दिसंबर को आर्म्ड फोर्सेज डे यानी सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस दिनो को सैनिको के सम्मान के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं इस दिन कई लोग ,पेमेंट गेटवे और संस्थाओं की सहायता की ओर से सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर सैनिको के परिवार की सहायता करने के लिए अपनी तरफ से सेना को डोनेशन देते है।नागरिकों में सैनिकों के परिवारों के देखभाल की जिम्मेदारी की भावना को पैदा करना इस दिवस के गठन का अहम मकसद है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सैनिकों के लिए आया आगे!

दरअसल वर्ष 1947 को मिली आजादी के बाद सरकार के सामने सैनिकों के रखरखाव के लिए जरूरी पैसे की कमी सामने आई। जिसके बाद 28 अगस्त 1949 को रक्षा मंत्री के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई, इस कमेटी ने हर वर्ष सात दिसंबर को झंडा दिवस मनाने का सुझाव दिया। इसके जरिए लोगों को छोटे-छोटे झंडे दिए जाते हैं और बदले में डोनेशन लिया जाता है। सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष की 1993 में स्थापना की गई।आम लोग 10 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण के लिए दे सकते हैं। इसके साथ ही आप पेटीएम से भी इस दिवस के लिए डोनेशन दे सकते है।

देश के सैनिकों के लिए अथर्व फाउंडेशन की ‘वन फॉर ऑल, ऑल फॉर वन’ पहल!

कैसे करे डोनेशन
शहीदों के परिवार के सदस्यों, बच्चों, दिव्यांग सैनिकों, विधवाओं, बिना पेंशन वाले कर्मचारी को आम नागरिको से मिलनेवाले डोनेशन दिया जाता है। आप पेटीएम नंबर 8800462175 से एएफएफडी फंड पर और armedforcesflagdayfund@sbi यूपीआई कोड पर पैसे भेज सकते हैं। इसके अलावा क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा योगदान करने हेतु ksb.gov.in/armed-forces-flag-day-fund.htmlपर लॉग इन कर सकते हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें