Advertisement

दादर स्टेशन तक बस पहूंची, लेकिन एक्सिडेंट का डर बरकरार !


दादर स्टेशन तक बस पहूंची, लेकिन एक्सिडेंट का डर बरकरार !
SHARES

दादर रेलवे परिसर तक बस सेवा पहली बार शुरु कर दी गई है, लेकिन इस व्यस्त मार्केट में एक्सिडेंट का खतरा हमेशा से ही बना रहा है। फेरीवालों से भरे इस रास्ते पर मंगलवार से बेस्ट बस की सेवा शुरु की गई। यानी की दादर के इस भीड़भाड़वाले मार्केट से अब बेस्ट की बसें भी लोगों को यात्रा कराएगी।

दादर रेलवे स्टेशन से वर्ली आगार और नेहरु नगर के लिए दो बसें शुरु की गई है। फेरीवालों को हटाने के बाद भी इन रास्तों पर बसों के जाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है , जिसके कारण यहां पर कभी भी हादसे का डर लगा रहताहै।

बीएमसी ने तीन साल पहले केशवसुत फ्लाईओवर के नीचे सभी गालों को तोड़कर फेरीवालो को वहां से हटाने का कार्य हाथ में लिया था। उस समय, टैक्सी और अन्य निजी वाहनों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा, ऐसी योजना यातायात पुलिस की सहायता से तत्कालीन जी-उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त शरद ओगडे द्वारा तैयार की गई थी। लेकिन एक बार फिर से हॉकर्स ने इस जगह पर कब्जा कर लिया। जिसके बा़द उस प्रस्ताव पर किसी तरह की कोई भी बात आगे नहीं बढ़ी। लेकिन बेस्ट ने यहां से बस सेवा शुरु की है। जिससे यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।

बस क्रमांक 151 और बस क्रमांक 56 शुरु

दादर रेलवे स्टेशन के पास से बस क्रमांक 56 (वर्ली डेपो) और बस क्रमांक 151 ( वर्ली नेहरु प्लनेटॉरियम) क्रमांक की बस सेवा मंगलवार को शुरु की गई। मुंबई महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर के हाथों इस सेवा की शुरुआत की गई।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें