Advertisement

मुंबई : नए साल में नाईट कर्फ्यू का न हो उल्लंघन, पुलिस की गश्ती बढ़ी


मुंबई : नए साल में नाईट कर्फ्यू का न हो उल्लंघन, पुलिस की गश्ती बढ़ी
SHARES

कोरोना संक्रमण (Corona pandemic) को देखते हुए मुंबई में नाइट कर्फ्यू (night curfew) घोषित किया गया है। यानी मुंबईकरों को इसी नाईट कर्फ्यू में ही नए साल का स्वागत करना पड़ेगा। नियमों का उल्लंघन न हो, इसके लिए मुंबई पुलिस ने भी पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था किया हुआ है।

मुंबई (mumbai) के विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई है। पुलिस को विभिन्न स्थानों पर प्रत्येक वाहनों की जांच करते हुए देखा जा रहा है और लोगों को सूचित किया जा रहा है कि वे नाइट कर्फ्यू में बाहर न निकलें। इसके अलावा पुलिस ने रात में गश्त भी बढ़ा दी है।

नए साल को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन (containment zone) के बाहर वाटरस्पोर्ट्स, नौका विहार, इनडोर एंटरटेनमेंट गतिविधियों और टूरिस्ट प्लेस को खोलने की अनुमति दे दी। 

मुंबई के कई सार्वजनिक स्थानों जैसे बैंडस्टैंड (bandstand), मरीन ड्राइव (marine drive), गेटवे ऑफ इंडिया (gateway of india) जैसे स्थानों पर मुंबई पुलिस (mumbai police) के अधिकारी गश्त कर रहे हैं। इन जगहों पर रात में जनता अपने परिवार के साथ बाहर जाती है। पुलिस लोगों को इन स्थानों पर आने से रोक रही है, ताकी भीड़ न जमा हो। लोगों को वापस घर भेजा जा रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज़ चैनल आज तक से बात करते हुए कहा कि, मुंबई में मरीन ड्राइव, बैंडस्टैंड, जुहू (juhu) जैसी जगहों पर हमने लोगों को देर रात तक रुकते हुए देखा, लेकिन अब नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के बाद किसी को भी रात 11 बजे के बाद जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसके अलावा नाइट कर्फ्यू के बावजूद भी मुंबई एयरपोर्ट (mumbai airport) पर समय के अनुसार परिचालन जारी रहेगा। मुंबई एयरपोर्ट के लिए और बाहर जाने वाले लोग सार्वजनिक परिवहन या निजी वाहनों का उपयोग कर सकते हैं। 

इसके साथ ही ब्रिटेन (britain) से आए लोगों की पहचान और कोरोना जांच की जा रही है। कल ब्रिटेन से कुल 3 उड़ानें आईं, जिसमें 591 यात्री सवार थे। इसमें से 299 यात्रियों को अलग-अलग होटलों में भेजा गया है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें