Advertisement

नोटबंदी नही! 2000 की नोट बनी रहेगी लीगल करेंसी

सिर्फ नोटो को बाजार से वापस ले रही है RBI

नोटबंदी नही! 2000 की नोट बनी रहेगी लीगल करेंसी
SHARES

आरबीआई ने बाजार से 2000 के नोटो को वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि इसके साथ ही आरबीआई ने साफ कहा है कि 2000 के नोट पूरी तरह से वैद्य बने रहेंगे। आरबीआई ने  इन नोटों को वापस लेने का फैसला किया है। 30 सितंबर 2023 तक इन नोटों को बैंकों में जमा करा कर दूसरी रकम के नोट लिए जा सकते हैं।(No demonetisation, Only withdrawal of 2000 notes back from the market) 


आरबीआई ने एक फैसले जारी करते हुए कहा है कि बाजार में 2000 के नोटों का चलन कम है और नोटबंदी के दौरान 500 और 1000 के नोट  वापस लेनेंके बाद 2000 नोट छापने शुरू किए गए थे। (Rupees 2000 withdraw rbi news)


RBI ने इसके साथ ये भी साफ  कर दिया की 2018-19 के बाद  से 1000 के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें