Advertisement

दमकल विभाग बनेगा और भी सुरक्षित


दमकल विभाग बनेगा और भी सुरक्षित
SHARES

मुंबई - कुछ महीने पहले महालक्ष्मी में एक बिजली की तार में एक पक्षी को निकालते समय राजन भोजने नाम का एक दमकल कर्मी झुलस गया था। भोजने की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। 

यही नहीं आग लगने के अलावा अगर सड़क पर तेल गिर जाए, सड़क अथवा गाड़ी के ऊपर पेड़ गिर जाए या कोई डूब जाए अन्य ऐसे कई कार्य हैं जिनके लिए दमकल कर्मियों को बुलाया जाता है। साथ ही ऐसी घटनाओं में कई बार दमकल कर्मी घायल हो जाते हैं या फिर उनकी जान पर बन आती है।

2015 में सत्यशोधक समिति ने बीएमसी को 30 सूत्रीय एक सिफारिशी पत्र लिख कर यह मांग की थी कि दमकल कर्मियों को ऐसे मामलों में न बुलाने पर संबंधित विभाग पर कार्रवाई होगी, लेकिन दमकल विभाग के पास पर्याप्त सुरक्षा के उपाय न होने पर दमकल कर्मी असमय काल के गाल में समा रहे हैं।

इस सिफरिशी पत्र के उत्तर में राज्य सरकार ने भी माना है कि ऐसे कामों के लिए दमकल कर्मियों की जान को खतरा रहता है और उन्हें और भी सुरक्षा मुहैया कराये जाने की जरुरत है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें