Advertisement

जोगेश्वरी स्टेशन में छत नदारद, बारिश में भीगने को मजबूर यात्री


जोगेश्वरी स्टेशन में छत नदारद, बारिश में भीगने को मजबूर यात्री
SHARES

वेस्टर्न रेलवे के जोगेश्वरी रेलवे के प्लेटफार्म का छत ही गायब है जिसके कारण यात्रियों को तकलीफों का सामना करना पड रहा है।

खबर के मुताबिक बरसात शुरू हो गयी है। जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 और 2 नम्बर का आधा छत ही गायब है जिसके कारण यात्रियों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के समय लोगों को भीग कर ट्रेन पकड़ना पड़ता है। वही जो छतरी लेकर खड़े रहते है जब तक छतरी बंद करके ट्रेन पकड़ने की कोशिश करते है तब तक ट्रेन छूट जाती है।
यात्रियों ने बताया कि तेज बरसात में लोगों को गाडी में चढ़ने में काफी तकलीफ होती है। जिसमे बच्चे और वृद्ध महिला को तो काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इस सम्बन्ध में वेस्टर्न रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन आफिसर रविंद्र भाकर से संपर्क किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।


इस संबंध में साहिल खान ने बताया कि मुझे रोज जोगेश्वरी से मरीन लाइन जाना पड़ता है कल बरसात के समय मैं पूरी तरह भीग गया था।

तो वहीँ प्रतिदिन जोगेश्वरी से दादर जाने वाले मुकर्रम शेख का कहना है कि छत विहीन प्लेटफार्म से लोग अभी धूप से परेशान थे अब बरसात के समय भीग रहे है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें