Advertisement

पालघर में बेमौसम बारिश से खेती को नुकसान


SHARES

पालघर - पालघर जिले के कई ईलाको में शुक्रवार को बारिश हुयी।यह बारिश पालघर के दहाणु,सफाले, मनोरेवाडा,केल्वे और माहिम ईलाके में हुयी।


इस बारिश से खेती को काफी नुकसान बताया जा रहा है। बारिश से चना,मूंग,दाल सहित अन्य फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।



मौसम विशेषज्ञ गिरीश राउत ने मुंबई लाइव से कहा कि इस बारिश की वजह ग्लोबल वार्मिंग हो सकती है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें