Advertisement

समाज के लिए समर्पित ये समाजसेवी !


SHARES

चेंबुर – हौसले हुलंद हों तो कोई भी काम आसान हो जाता है, फिर बात समाजसेवा की हो तो ईश्वर भी आपका साथ देने लगा जाता है। चेंबुर निवासी समाजसेवक राजेंद्र नगराले ने खुद के पैसों से फव्वारा मशीन खरीदी है और वे मच्छर का खात्मा करने के मिशन में जुट गए हैं। बीते दो सालों में परिसर निवासी दो लोगों की मौत डेंगू से हो चुकी है। परिसर में मच्छर का जमकर तांडव हो रहा था। स्थानीय रहिवासियों के साथ राजेंद्र नगराले ने इसकी शिकायत कई बार बीएमसी से की। पर बीएमसी द्वारा कोई एक्शन न लिए जाने पर निराश राजेंद्र नगराले ने खुद ही इस ओर अपने कदम बढ़ा दिए। वे जगह जगह फव्वारे का छिड़काव करते हैं, जिसके चलते मच्छरों की संख्या में काफी कमी आई है। शुक्रवार राजेंद्र नगराले ने शताब्दी अस्पताल के पूरे परिसर में फव्वारा किया। इसके अलावा हर 15 दिन में वे कुछ युवाओं को साथ लेकर परिसर के शौचालयों को साफ करने का काम करते हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें