Advertisement

अब गुगल पर जानियें कहां है सार्वजनिक शौचालय!

बीएमसी ने इस कार्य की जिम्मेदारी केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाली क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडियाको दिया है।

अब गुगल पर जानियें कहां है  सार्वजनिक शौचालय!
SHARES

मुंबई में अब आप गुगल पर आसपास स्थित सार्वजनिक शौचालय की जानकारी हासिल कर सकेंगे। बीएमसी ने  गूगल मैप पर महानगर के शौचालयों से जुड़ी जानकारी देने का फैसला किया है। यानी की अगर आपके पास गुगल मैप है तो आप  आसानी से जान सकते है की आपके आसपास कितनी दूरी पर  सार्वजनिक शौचालय स्थित है।  



इस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर मिली एसएससी उत्तर पत्रिकाएं!


 
क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया करेगी कार्य 

बीएमसी ने इस कार्य की जिम्मेदारी केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाली क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडियाको दिया है।   जानकारी गूगल पर उपलब्ध होने के बाद स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में बीएमसी को अतिरिक्त अंक मिलेंगे। इस पूरे कार्य में तीन से   चार लाख रुपए खर्च आने की उम्मीद है। 


महाराष्ट्र में 33 फिसदी लड़कियां माध्यमिक शिक्षा से वंचित!



ऑनलाइन कर सकेंगे शिकायत


दरअसल मुंबई में विदेशों से कई पर्यटक आते है जिन्हे शौचालय ढुंढने में कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  जिसे देखते हुए बीएमसी ने ये सेवा शुरु करने का फैसला किया है। इसके साथ ही  अगर इन शौचालयों में किसी तरह की असुविधा है तो इसकी भी शिकायत ऑनलाइन ही की जा सकेगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें