Advertisement

अब 'ट्रू वोटर मोबाइल एप' के जरिए मतदाता सूची में ढूंढ़े नाम

चुनाव आयोग की ओर से इस एप की शुरुआत की गई है

अब 'ट्रू वोटर मोबाइल एप' के जरिए मतदाता सूची में ढूंढ़े नाम
SHARES

राज्य चुनाव आयोग  सचिव किरण कुरुंदकर ने कहा कि 'ट्रू वोटर मोबाइल एप ( TRUE VOTER MOBILE APP) सुविधा  के जरिए लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में सर्च कर सकेंगे जिससे आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की अंतिम मतदाता सूची में नाम खोजने की कोई दिक्कत ना हो।  

कुरुंदकर ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने मतदाताओं, उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और चुनावी व्यवस्था की सुविधा के लिए 'ट्रू  वोटर मोबाइल ऐप विकसित किया है। राज्य भर में 14 विभिन्न नगर निगमों के आगामी आम चुनाव के लिए जारी वार्डवार मसौदा मतदाता सूची में नाम खोजने की सुविधा भी हाल ही में उपलब्ध कराई गई थी। 

साथ ही अगर आपको अपने नाम को लेकर कोई आपत्ति या सुझाव है तो आप उन्हें इस ऐप के जरिए दर्ज करा सकते हैं। ट्रू-वोटर मोबाइल ऐप मतदाताओं को वार्ड-वार मसौदा मतदाता सूची में अपना नाम खोजने और आवश्यक दस्तावेजों और सबूतों के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करने की अनुमति देता है। 

महज तीन-चार दिनों में ऐसी आपत्तियों की संख्या 2,770 हो गई। वहीं, इस दौरान 15 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपना नाम खोजने के लिए ऐप का इस्तेमाल किया। इसके लिए 50 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मोबाइल फोन में इस एप को इंस्टॉल किया। उन्होंने कहा कि अब आपका नाम आगामी चुनाव की अंतिम मतदाता सूची में इस एप के जरिए खोजा जा सकता है।  

यह भी पढ़ेBMC Elections 2022: बीएमसी ने जारी की 236 वॉर्डो के रचना की फाइनल लिस्ट

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें