Advertisement

मुंबई में कम हो रहे कोरोना के मरीज!

औसतन मुंबई में कोरोना के मिलने के मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है।

मुंबई में कम हो रहे कोरोना के मरीज!
SHARES

भले ही मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों के मिलने की संख्या जारी हो लेकिन औसतन मुंबई में कोरोना के मिलने के मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है।  मुंबई में फिलहाल 66 हजार से भी ज्यादा कोरोना के मरीज है। अब मामलों में अचानक बढ़ोतरी नहीं हो रही है।

कम हो रही संख्या

बीएमसी स्वास्थ्य विभाग अनुसार, 7 जून को महानगर में कोरोना वायरस के 1,421 मामले सामने आए थे। हालांकी 20 जून को सिर्फ  1,197 ही मामले सामने आये। इन 13 दिनों में कोरोना वायरस के नए मामले औसतन 1,100 से 1,300 के बीच देखने को मिले हैं।पिछले 13 दिनों के आकंड़ों के आधार पर मुंबई में वायरस को स्थिर माना जा सकता है। आने वाले समय मे जल्द ही मामलों में कमी दिख सकती है।

टेस्टिंग के मामले में मुंबई  दूसरे नंबर  पर

देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग मामले में मुंबई दूसरे नंबर  आ गया है। तमिलनाडु में दस लाख की आबादी पर सर्वाधिक 24,799 कोरोना टेस्ट हो रहे है तो वहीं मुंबई में 10 लाख की आबादी पर 21,766 के टेस्ट हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेकांदिवली, बोरीवली और दहिसर में रहनेवालों को सख्ती से करना होगा लॉक डाउन के नियमों का पालन

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें