Advertisement

बीएमसी मे बी वॉर्ड में उमरखाडी इलाके के लोगों ने बनाया ALM


बीएमसी मे बी वॉर्ड में उमरखाडी इलाके के लोगों ने बनाया ALM
SHARES

मुंबई के डोंगरी विभाग में हेल्प ALM पिछलें कई सालों से अपने विभाग में स्वच्छता और नागरिक सुविधाएं के लिए कार्य करता आ रहा है। जिसे देखते हुए उमरखाडी इलाके में रहनेवाले लोगों ने सब की सेवा नाम की ALM बनाने का प्रस्ताव बीएमसी के बी विभाग को भेजा है। बी ' वॉर्ड के सहायक आयुक्त उद्य कुमार शिरूलकर ने मुंबई लाईव को बताया की इस ALM को मान्यता भी दे दी गई है।


सब की सेवा ALM के अध्यक्ष पद के लिए 42 साल के रिजवी जाहीद हुसैन का चयन किया गया।

1 ) सुखा और गिला कचरा को अलग करने के लिए लोगों के बीच में जनजागृति अभियान
2) विभाग में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाए।
3 ) इलाके में नागरिक सुविधा की ओर विशेष ध्यान देना
4) पार्किंग की समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालना


पिछलें कई सालो से बी वॉर्ड में एक ही ALM था। लेकिन इस ALM के बाद अब इस वॉर्ड में दो ALM हो गए है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें