Advertisement

अब मेट्रो स्टेशनों पर भी वन रूपी क्लिनिक सेवा


अब मेट्रो स्टेशनों पर भी वन रूपी क्लिनिक सेवा
SHARES

मुंबई लोकल रेलवे की तर्ज पर अब MMRC (मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) भी मेट्रो स्टेशनों पर वन रूपी किलीनिक सेवा शुरू करने जा रही है। जहाँ लोग बेहद सस्ती दर पर इलाज अरु जांच करवा सकते हैं। 15 अगस्त से यह सेवा शुरू हो जाएगी। लोकल स्टेशनों पर इसके तहत मरीजों को जहां इमर्जेंसी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी, वहीं 1 रुपये का ओपीडी पेपर लेकर मरीज डॉक्टरों से इलाज भी करा सकते हैं। साथ ही, डिस्काउंट रेट पर उन्हें दवा भी क्लिनिक द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। मेट्रो में यह सेवा अंधेरी, घाटकोपर, साकीनाका, मरोलनाका और डी.एन.नगर मेट्रो स्टेशनों पर शुरू की जाएगी।

मेट्रो के अधिकारीयों ने इस विषय पर 'मैजिकदिल' नामकी संस्था से चर्चा की है।  मैजिकदिल संस्था की सहायता से मुंबई की लोकल रेलवे स्टेशनों पर भी रेलवे ने यह सेवा शुरू की है। मेट्रो इस पर पिछले एक साल से कम कर रहा था। सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद यह सेवा 15 अगस्त से शुरू होगी।

इस बारे में वन रुपी क्लिनिक के संस्थापक डॉ. राहुल घुले ने कहा कि मेट्रो से हर दिन लगभग 5 लाख यात्री यात्रा करते हैं। आपातकाल परिस्थिति में अगर किसी यात्री को कुछ होता है तो उसे उपचार मिलना कठिन है, ऐसे स्थिति में मेट्रो ने वन रूपी सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। 15 अगस्त को रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु इसका उद्घाटन करेंगे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

   

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें