Advertisement

ONGC हेलीकॉप्टर हादसा: सभी के शव बरामद


ONGC हेलीकॉप्टर हादसा: सभी के शव बरामद
SHARES

अरब सागर क्षेत्र में हुए पवनहंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त में लापता अंतिम यात्री का शव भी मिल गया है इस तरह से अब लापता सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जो शव बरामद हुआ है उसकी पहचान वीकेबीएल बाबू के रूप में की गई है। इस हादसे में ओएनजीसी के पांच अधिकारियों सहित दो पायलट की मौत हो गई थी। जिसमें से एक पायलट की लाश मिल गई थी जबकि दूसरे की तलाह जारी थी।


शव को तलाश किया जा रहा था

शव की तलाशने का काम तटरक्षक बल कर रहे थे, उनकी और से बताया गया कि तलाशी के दौरान हेलीकॉप्टर का वॉयस डेटा रिकॉर्डर भी प्राप्त कर लिया गया है। साथ ही सभी मृतकों की बॉडी भी मिल गयी है। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर का अधिकांश मलबा जिसमें इंजन, लैंडिग गियर, कॉकपिट और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर, मुख्य और टेल गियर बॉक्सेस को भी तलाश लिया गया है।

सुरक्षा बल ने आगे बताया कि अब जीवित बचे लोगों और हेलिकॉप्टर के मलबे की तलाश खत्म कर दी।


हेलीकॉप्टर हो गया था दुर्घटनाग्रस्त 

गौरतलब है कि पिछले रविवार को मुंबई के नजदीक अर्ब सागर में पवनहंस का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हेलीकॉप्टर में पांच ओएनजीसी के अधिकारी सहित दो पायलट थें। इस हादसे में सभी की मौत हो गयी थी। मृतकों की तलाश में सुरक्षा बल पिछले एक हफ्ते से कर रही थी। 


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें