Advertisement

बीएमसी अधिकारी का हास्यास्पद दावा, मुंबई में बचे हैं मात्र 50 से 60 गड्ढे


बीएमसी अधिकारी का हास्यास्पद दावा, मुंबई में बचे हैं मात्र 50 से 60 गड्ढे
SHARES

मुंबई की सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है तो वहीं बीएमसी ने एक बार फिर से चौंकाने वाला दावा किया है। बीएमसी के मुताबिक़ गड्ढों में कमी आई है और अब मात्र 50 से 60 गड्ढे ही भरने के लिए हैं।

हालात नहीं सुधरे 
अभी हाल ही में सहायक कमिश्नर विजय सिंघल ने घोषणा करते हुए कहा था कि मुंबई की सड़क पर बने गड्ढों को 48 घंटे में भर दिया जाएगा। इस घोषणा की मियांद रविवार को ही समाप्त हो गयी। इसके बाद भी कई इलाकों की सड़कों पर गड्ढे कमोबेश वैसे ही मौजूद है जैसे पहले थे।


यह भी पढ़ें: पॉटहोल के खिलाफ मनसे कार्यकर्ताओ ने मंत्रालय के सामने फुटपाथ को ही खोद दिया!


हास्यास्पद दावा 
यही नहीं हद तो तब हो गयी जब सड़क विभाग प्रमुख विनोद चिठोरे ने यह दावा किया कि शनिवार तक मुंबई में मात्र 300 गड्ढे थे जिनमें से अधिकांश भर दिए गए हैं और अब 50 से 60 गड्ढे भी बचे हैं और जल्द उन्हें भी भर दिया जाएग।  

अब बीएमसी के ये अधिकारी पता नहीं किस मुंबई में रहते हैं, पता नहीं कौन से सड़कों से आते जाते हैं, कि इन्हे एक भी गड्ढा नजर नहीं आता, जबकि आम लोगों को इन्ही गड्ढों से काफी परेशानी होती है, लंबे लंबे जाम का सामना करना पड़ता है और कई लोग तो दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं।

गौरतलब है कि इन्हों गड्ढों को लेकर कांग्रेस सहित एनसीपी और एमएनएस ने भी सरकार को घेरते हुए कई बार आंदोलन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: '...तो सीएम के खिलाफ करूंगा केस'

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें