Advertisement

मुंबई लाइव की खबर का असर , ई-चालान मशीनों पर ही खिंचने होंगी फोटो!

मुंबई लाइव ने कुछ दिनो पहले ही खबर दिखाई थी की किस तरह से ई चालान के नाम पर लोगों के गलत तरीके से चालाना काटे जा रहे है

मुंबई लाइव की खबर का असर , ई-चालान मशीनों पर ही खिंचने होंगी फोटो!
SHARES

मुंबई लाइव ने कुछ दिनो पहले ई चालान को लेकर लापरवाही की खबरो को दिखाया था । मुंबई लाइव ने कुछ दिनो पहले ही खबर दिखाई थी की किस तरह से ई चालान के नाम लोगों के गलत तरीके से चालाना काटे जा रहे है। जिसके बाद से अब प्रशासन ने इस बारे में अहम कदम उठाया है। महाराष्ट्र के ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक कुलवंत सारंगल ने एक आदेश जारी किया है जिसमे ट्रैफिक पुलिस को आदेश दिया गया है की  ट्रैफिक के नियम को तोड़नेवाले के फोटो को  ई-चालान मशीनों से ही खिंचा जाना चाहिये।  

दरअसल कई बार ट्रैफिक कॉस्टेबल अपने पर्सनल मोबाईल से ही फोटो खिंच लेते है और फिर लोगो को ई चालान भेज देते है। हालांकी अब प्रशासन ने इसे बंद करने का आदेश दिया है। नए आदेश  के मुताबिक  ट्रैफिक के नियम को तोड़नेवाले के फोटो को  ई-चालान मशीनों से ही खिंचा जाना चाहिये।  पर्सनल मोबाईल पर फोटो खिंचनेवाले ट्रैफिक कॉस्टेबल पर कार्रवाई की जाएगी।  

यह भी पढ़ेमुंबई ट्रैफिक पुलिस का मनमाना कारभार!

मुंबई लाइव ने दिखाई थी खबर 

मुंबई लाइव ने कुछ दिनो पहले ई चालान को लेकर लापरवाही की खबरो को दिखाया था । हमने दिखाया था की किस तरह से कांदिवली के एक रिक्शा चालक ने आरोप लगाया था की उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होने के बाद भी गलत तरीके से उसका ई चालान काटा गया है। रिक्शा चालक जितेन्द्र गुप्ता का कहना है की 16 अगस्त की दोपहर 2 बजे के बाद जब वह अपनी रिक्शा खड़ा करने के बाद घर पर खाना खाने गया था तब अचानक उसके मोबाइल पर मैसेज आया की उसका 5000 रुपए का ई चालान काटा गया है। इसके साथ ही उन्हें मैसेज में यह भी लिखा हुआ आया की उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है जिसके कारण उनका ई चालान काटा गया है। 

हालांकि रिक्शा चालक जितेन्द्र गुप्ता का कहना है की उनके ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता साल 2027 तक है, उसके बावजूद भी गलत ई चालान काटा गया है।

जुर्माना लगाने के लिए केवल ई-चालान मशीनों का उपयोग

यातायात अधिकारियों से कहा गया है कि वे यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों पर जुर्माना लगाने के लिए केवल ई-चालान मशीनों का उपयोग करें और खराब होने की स्थिति में उपकरणों की मरम्मत करवाएं।

ई-चालान जारी करने के लिए वाहनों की तस्वीरें क्लिक करने के लिए अपने मोबाइल का उपयोग करने के ट्रैफिक कॉस्टेबल के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ेमुंबई ट्रैफिक पुलिस का मनमाना कारभार!

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें