Advertisement

तो इस तरह से पैरेंट्स करे अपने बच्चो की देखभाल...


तो इस तरह से पैरेंट्स करे अपने बच्चो की देखभाल...
SHARES

आज के जमाने में बच्चों को कई तरह के दबाव का सामना करना पड़ता है। पढ़ाई के साथ साथ एकस्ट्रा एक्टीविटज पर भी आझ के जमाने में स्कूल के साथ साथ पैरेट्स भी काफी जोर लगाते है। जिससे बच्चे कई बार तनाव में आ जाते है। बच्चों को इन सभी तनाव से मुक्त रखने में सबसे अहम रोल होता है उनके पैरेंट्स का। शिवसेना शाखा क्रमांक 105 शाखाप्रमुख दीपक सावंत की ओर से पैरेट्स के लिए एक खास पहल का आयोजन किया।

इस आजोयन में परिजनों को समझाया गया की उन्हे बच्चों के साथ किय तरह पेश आना चाहिए। बच्चों की क्या मनोदशा होती है। बच्चों पर पढ़ाई का बोझ ना डाले बल्की गलती होने पर उन्हे प्यार से समझाए। हेरंब कला एकेडमी की अध्यक्षा सविता हांडे ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में मौजूद नेहा मांजरेकर नाम की एक परिजन ने बताया की इस तरह की पहल होना जरुरी है। बच्चों के अच्छए भविष्य के लिए ये बेहद जरुरी है की माता पिता उनके साथ कैसा बर्ताव करे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें