Advertisement

नितेश का शिवसेना पर पेंग्विन 'तीर'


नितेश का शिवसेना पर पेंग्विन 'तीर'
SHARES

मुंबई - रानीबाग में पेंग्विन के लिए पिंजरा बनाए जाने का काम कुछ ही दिनों में पूरा होने वाला है। इसका उद्घाटन बीएमसी आगामी 25 जनवरी तक करने वाली है। जिसका कांग्रेस के विधायक नितेश राणे ने जोरदार विरोध किया है। उन्होंने इसकी सिफारिश बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता से भी की है। मेहता से मुलाकात कर उन्होंने मांग की है कि पहले पेंग्विन की मृत्यु की जांच पूरी की जाए उसके बाद पेंग्विन को पर्यटकों के लिए खोला जाए। 
साथ ही नितेश राणे ने आरोप लगाया है कि पेंग्विन के लिए पिंजरा बनाने का काम जिस ठेकेदार को दिया गया है। उसको फर्जी कागजात जमा करने पर यह काम मिला है। जिसके बाद से उसकी कंपनी के पास से लगभग डेढ़ लाख करोड़ की अवैध रकम जब्त की गई थी। फिर भी इस कंपनी और ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, ऊपर से उसे शिवसेना का साथ मिल रहा है। स्वयं आदित्य ठाकरे ने अपने हाथों से उस ठेकेदार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया था। जिसकी फोटो भी हैं।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें