Advertisement

टोल प्लाजा के पास रहनेवालो का अब आधार कार्ड से बनेंगा टोल पास


टोल प्लाजा के पास रहनेवालो का अब आधार कार्ड से बनेंगा टोल पास
SHARES

मुंबई और आसपास के इलाको में रहनेवालो को हर रोज टोल नाके ( toll plaza) की परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है।  कई बारटोल नाको के पास रहनेवालो को भी थोड़ी सी दूरी पर जाने के लिए टोल देना पड़ता है।  हालांकी अब भारत सरकार ने इसके लिए एक अहम घोषणा की है। केंद्रिय परिवहन और राजर्माग मंत्री नितिन गड़करी ने कहा की  सरकार आधार कार्ड के हिसाब से उस क्षेत्र के लोगों को पास जारी करेगी जो टोलनाको के आसपास रहते है। 

आधार कार्ड के हिसाब से क्षेत्र के लोगों को पास

मंत्री नितिन गड़करी ( nitin gadakari)  ने कहा की " देश के कई इलाकों में लोगों को आस-पास या बेहद कम दूरी पर जाने के लिए भी टोल के पैसे चुकाने पड़ते हैं, क्योंकि नई सड़कें और राजमार्ग बनने से उनके गांवों की दूरी के बीच में टोल नाका पड़ जाता है, इस समस्या के समाधान पर सदन के सुझाव को  मानते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार आधार कार्ड के हिसाब से उस क्षेत्र के लोगों को पास जारी करेगी"

यह भी पढ़ेएक-दूसरे के 60 किमी के दायरे में आने वाले सभी टोल अगले तीन महीनों में बंद हो जाएंगे

मंत्री नितिन गड़करी ने  यह भी बताया की हाईवे के आसपास रहनेवाले लोगों को भी टोल चुकाने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। स्थानीय निवासियों को उनके आधार कार्ड के बेसिस पर पास जारी किया जाएगा, ताकि वे जितनी बार चाहें, उतनी बार आ-जा सकें। 

यह भी पढ़े- म्हाडा जल्द निकालेगी 1200 घरों के लिए लॉटरी

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें