Advertisement

13वें दिन भी जारी है पेट्रोल की किमत में बढ़ोत्तरी, मुंबई में एक लिटर पेट्रोल की किमत 85 रुपये 78 पैसे

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि हम एक मजबूत फॉर्मूला बनाने की कोशिश में हैं

13वें दिन भी जारी है पेट्रोल की किमत में बढ़ोत्तरी,  मुंबई में एक लिटर पेट्रोल की किमत 85 रुपये 78 पैसे
SHARES

लगातार 13वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की किमतों में बढ़ोत्तरी में जारी है। आज पेट्रोल 13 पैसे और डीज़ल 16 पैसे महंगा हो गया। मुंबई में 85 रुपये 78 पैसे और डीज़ल 73 रुपए 36 पैसे प्रति लीटर हो गया है । देश के कई शहरों में पेट्रोल 85 रुपये प्रति लीटर के पार कर गया. वहीं डीज़ल की क़ीमत 75 रुपये प्रति लीटर के क़रीब पहुंच गई है। पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों पर सरकार की ओर से अब तक सिर्फ़ आश्वासन मिला है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि हम एक मजबूत फॉर्मूला बनाने की कोशिश में हैं और समस्या के हल पर काम कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी तेल संकट की बड़ी वजह है।

यह भी पढ़े- बांद्रा में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट क्रूज डूबा, फडणवीस ने किया था उदघाटन

विशेषज्ञों का कहना है की पेट्रोल और जीडल की लगातार बढ़ती किमतों के कारण अब महंगाई भी बढ़ने लगी है। सब्जियों के दाम बढ़ने शुरु हो गए है। तो वही दूसरी ओर तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल को जीएसटी के दायर में लाने के लिए अपनी रजामंदी दी है। हालांकी सरकार का कहना है की वो पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने की कोशिश कर रही है , लेकिन राज्यों के दबाव के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रही है।

यह भी पढ़े- कचरे से जलेगी स्ट्रीट लाइट्स!


एक साल पहले 25 मई को पेट्रोल 12.51 रुपये और डीजल 11.40 रुपए प्रति लीटर सस्ता था। बीते 12 दिनों में इसमें तेज बढोतरी दर्ज की गई। वर्ष 2016-17 में पूर्व वर्ष के मुकाबले डीजल की खपत सिर्फ 1.8 प्रतिशत बढ़ी। वर्ष 2016-17 में पूर्व वर्ष के मुकाबले पेट्रोल की खपत 8.8 प्रतिशत बढ़ी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें